गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-23ए के समीप गांव कार्टरपुरी में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनी में गुरुवार को बुलडोजर चला। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई। किसी तरह के विरोध से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। डीटीपीई के मुताबिक गांव कार्टरपुरी में करीब सात एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। पांच मकान और दुकान निर्माणाधीन थी। इन्हें बुलडोजर की मदद से मलबे में मिला दिया है। इसके अलावा 17 मकान बनाने के लिए चारदीवारी और डीपीसी खड़ी की गई थी। इन्हें भी जमींदोज कर दिया है। इसके अलावा पालम विहार में सेलेब्रिटी होम्स नामक सोसाइटी है। इस सोसाइटी में अवैध रूप से स्टिल्ट पार्किंग में फ्रैश मार्ट के नाम से दुकान खोली गई थी। इसे सील किय...