नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- GMR Airports Share price: जीएमआर एयरपोर्ट्स की सब्सिडयरी कंपनी जीसीएलएल को दिल्ली एयरपोर्ट पर 'कार्गो सिटी' विकसित करने के लिए एक्सिस बैंक से 750 करोड़ रुपये तक की कर्ज सुविधा मिली है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के भीतर कुल 50.5 एकड़ भूमि पर बनने वाली कार्गो सिटी परियोजना का विकास जीएमआर कार्गो एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कर रही है। बता दें कि एयरपोर्ट का संचालन जीएमआर एयरपोर्ट्स की सब्सिडयरी कंपनी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) द्वारा किया जाता है। जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर की बात करें तो यह गुरुवार को 107.41 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। कारोबार के अंत में शेयर 106.66 रुपये पर है। बीते फरवरी महीने में शेयर 67.75 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो...