नोएडा, दिसम्बर 14 -- एनएचएआई जनवरी के अंत तक सड़क का कार्य पूरा कर देगा इस सड़क से माल वाहक वाहन कार्गो टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे नंबर गेम 8.25 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क यमुना एक्सप्रेसवे से कार्गो टर्मिनल तक बन रही ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे से एयर कार्गो टर्मिनल तक बनने वाली 8.25 किलोमीटर लंबी सड़क का काम 90 प्रतिशत तक पूरा हो गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जनवरी के अंत तक सड़क का कार्य पूरा कर देगा। एयर कार्गो टर्मिनल को यमुना एक्सप्रेसवे से उत्तर पूर्वी दिशा में जोड़ने वाली इस 30 मीटर चौड़ी सड़क को करीब 178 करोड़ रुपये में बनाने का प्रस्ताव है। सड़क के कैरिज- वे (जिस हिस्से पर वाहन चलते हैं) की चौड़ाई 18 मीटर रहेगी। इसी सड़क से माल वाहक वाहन कार्गो टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे। सड़क की एक ...