बोकारो, अगस्त 20 -- फुसरो। सीसीएल कारो परियोजना विस्तार को लेकर वन कटाई का विरोध जारी है। बेरमो प्रखंड के बैदकारो पूर्वी के बैदकारो स्थित आवासीय कार्यालय में मंगलवार को झारखंड कोयलांचल संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष वतन महतो ने कहा कि कुछ लोग अवैध तरीके से सीसीएल कारो परियोजना के समीप वन की कटाई कर रहे हैं। परंतु किसी भी कीमत पर जंगल काटने दिया जायेगा। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र प्रबंधन से लगातार हम ग्रामीणों के द्वारा वन कटाई को लेकर ग्राम सभा की कॉपी मांगी जा रही है पर वन की कटाई कर रहे लोग व प्रबंधन के द्वारा किसी भी तरह की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। बल्कि दबंग लोग ग्रामीणों को दिगभ्रमित कर वन कटाई कर रहे हैं। कहा कि दबंग लोग अपने पावर का दुरुपयोग कर गलत तरीके से ग्राम सभा की कॉपी बना रहे हैं। कुछ दिन पहले वन कटाई की जा रही थी...