बोकारो, नवम्बर 28 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत कारो परियोजना के लोकल सेल से जुड़े कोयला व्यवसायियों व ट्रक मालिकों ने गुरूवार को रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कोल ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी। ऐसे में परियोजना के चेक पोस्ट से मेन रोड तक वाहनों की कतार लग गयी। सेल कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि लोकल सेल में कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है इसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। लदाई मजदूर, डीओ होल्डर व ट्रक मालिक के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। परियोजना में कार्यरत बीकेबी ट्रांसपोर्ट कंपनी नियम बदल कर अपने अनुसार लोकल सेल चलाना चाह रही है जिस बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लगभग तीन घंटे के बाद एसओ माइनिंग केएस गैवाल, एसओ पीएंडपी डीके सिंहा, पीओ सुधीर कुमार सिंहा, एसओ भू-राजस्व पदाधिक...