रांची, मई 16 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के कारो सरना स्थल में शुक्रवार को वन अधिकार अधिनियम 2008 की धारा 12 के अंतर्गत सामुदायिक वन अधिकार अधिनियम और वन संसाधनों पर अधिकार के भौतिक सत्यापन के लिए स्थल निरीक्षण का कार्यक्रम किया गया। बहेरा पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। पर्यवेक्षक के रूप में अंचल की ओर से राजस्व कर्मचारी अंबिका रजक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों की आपसी सहमति से 15 सदस्यीय वनपालन समिति का गठन किया गया है। समिति के सदस्यों का नाम इस प्रकार है प्रेम सुंदर लकड़ा, चिंता कुमारी, प्रियंका देवी,धनंजय कुमार महतो,ललिता देवी,भोलाराम,साधु चरण टाना भगत, मीना देवी, पूनम नाग,रूपलाल महतो,लालजी टाना भगत,वचन उरांव,मैनो देवी,विजय पाहन,छोटू उरांव समेत अन्य के नाम शामिल...