बोकारो, जुलाई 12 -- जरीडीह बाजार। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत कारो परियोजना विस्तार को लेकर बैदकारो के समीप पेड़ों की कटाई के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष वतन महतो ने कहा कि सीसीएल के लोग माइंस विस्तार के लिए पेड़ों की कटाई को लेकर जंगल पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण इंक्लाइन के पास पहुंचे और प्रबंधन का विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल साजिश के तहत बैकारो जंगल को उजाड़ कर माइंस विस्तार करने में लगी लगी है। प्रबंधन ने पहले ग्रामीणों को ग्राम सभा कर इसकी जानकारी नहीं दी है, गुपचुप तरीके से आउटसोर्सिंग कंपनी को ठेका दे दिया गया। देवेंद्र महतो, योगेंद्र महतो, नारायण महतो, नितेश महतो, भोलू महतो, मुकेश महतो, प्रेमचंद गंजू, महादेव तुरी, रामच...