नई दिल्ली, मार्च 4 -- - वित्त मंत्री ने कहा, गैरजरूरी प्रावधानों को हटाने को लेकर उच्चस्तरीय समिति एक वर्ष में देगी रिपोर्ट नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार कारोबार सुगमता में सुधार के लिए नियामकीय बोझ (गैरजरूरी प्रावधानों) को कम करने और भरोसा बढ़ाने पर काम कर रही है। बजट के बाद आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कारोबार सुगमता में सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध है। बजट के माध्यम से विनिर्माण को गति देने और निर्यात अनुकूल अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कई अहम प्रावधान किए हैं, जिसमें कंपनियों पर कागजी कार्रवाई और दंड की जगह नवोन्मेष और विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। आर्थिक विकास के रूप में एमएसएमई, विनिर्माण, निर्यात, नियामकीय, निवेश और का...