नई दिल्ली, जुलाई 3 -- IFL Enterprises share: कई दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी मोड में नजर आया। इस दौरान कुछ पेनी शेयरों में भी उछाल देखा गया। ऐसा ही एक पेनी शेयर-IFL एंटरप्राइजेज का है। कंपनी के 1 रुपये के शेयर में गुरुवार, 3 जुलाई को इंट्रा-डे ट्रेड में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने बोर्ड मीटिंग की तारीख का ऐलान किया। इस मीटिंग में कंपनी के नए कारोबार एंट्री को लेकर फैसले लिए जा सकते हैं।शेयर की कीमत IFL एंटरप्राइजेज शेयर की पिछली क्लोजिंग 1.08 रुपये थी। इस मुकाबले गुरुवार को शेयर उछलकर 1.13 रुपये तक पहुंच गया। जुलाई 2024 में शेयर की कीमत 1.51 रुपये थी, जो 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं, इस साल मार्च महीने में शेयर 0.56 पैसे के निचले स्तर तक आ गया। यह वर्तमान में 52-सप्ताह ...