बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- कारोबार में 20 फीसदी रही उछाल, ग्राहकों की दिखी भीड़ जीएसटी में विशेष छूट से बिहारशरीफ के बाजारों में बढ़ी रौनक इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपयोग की मशीनों के बढ़े खरीदार फोटो : एमजी रोड : बिहारशरीफ महात्मा गांधी रोड में सोमवार को टीबी खरीदने आए ग्राहक व दुकानदार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जीएसटी में विशेष छूट से बिहारशरीफ के बाजारों में सोमवार को अचानक से रौनक बढ़ गयी। एक तो त्योहारी सीजन उसपर विशेष छूट से ग्राहकों में खुशी देखी गयी। इलेक्ट्रॉनिक, टीबी, एसी, वाशिंग मशीन समेत अन्य घरेलू उपयोग की मशीनों के खरीदार बढ़ गए। इस कारण सभी छोटी-बड़ी इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ रही। दुकानदारों ने बातया कि जीएसटी में महंगे सामानों पर 10 फीसद तक मिली छूट से सोमवार को इन कारोबारों में अचानक से 20 फीसदी का उछाल रहा। महात्मा ग...