गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- -कौशांबी थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने फर्म हड़पने, डाटा चुराने तथा हत्या की धमकी देने का आरोप भी लगाया -पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर सिहानी गेट थाने में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में कारोबार में साझेदारी के नाम पर धोखाधड़ी, फर्म हड़पने और हत्या की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में कौशांबी थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कौशांबी स्थित अंतरिक्ष ग्रीन अपार्टमेंट में रहने वाले उत्सव राज ने न्यायालय में दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि वह वर्ष 2017 से नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक निजी कंपनी में...