मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मझोला थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के प्रसाद नगर हजीरा निवासी अरविंद, उसकी पत्नी शिवानी, भाई भूपेंद्र व गोविंद और साथी शानू, जीतू व आंचल के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है। पुलिस को तहरीर देकर गांव मूंढापांडे निवासी मनोज गिरी ने बताया कि वह दस साल से ठेकेदारी का काम कर रहा है। 2022 में वह मथुरा में काम कर रहा था। उसी दौरान उसकी मुलाकात ग्वालियर निवासी अरविंद से हुई। आरोप है कि अरविंद ने मनोज गिरी को ठेकेदार समेत अन्य काम में पार्टनर बनाने का प्रस्ताव रखा। उसके झांसे में आए अरविंद ने 13 जुलाई 2025 से लेकर 2 सितंबर 2025 के बीच चार लाख 72 हजार रुपये खुद के साथ ही अपने पत्नी, भाई और साथियों के खाते में ट्रांसफर करा लिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद सभी मुरादाबाद से भाग निकले। पीड़ित के अनुसार 2...