देहरादून, सितम्बर 18 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी देहरादून में एक व्यापारी से निवेश और कमाई के नाम पर 75 लाख रुपये ठग लिए गए। शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने बुधवार को बाप बेटे समेत आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी से रकम हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवेंद्र चौधरी निवासी गंगोत्री विहार, कैनाल रोड ने पुलिस को शिकायत दी। आरोप लगाया कि नवंबर 2022 में हरिद्वार निवासी अंशु कुमार के माध्यम से उनकी मुलाकात शिवम माइंस एंड मिनरल्स के मालिक प्रदीप अग्रवाल, उनके बेटे पारिश अग्रवाल और भतीजे सनी अग्रवाल से हुई। आरोपियों ने झांसा दिया कि उनकी कंपनी को बड़े माइंस के काम मिले हैं। इसमें शुरुआत में रकम निवेश करने पर मासिक अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा दिया। इस तरह आरोपियों ने पीड़ित से वर्ष 2022 में 75 लाख रुपये ले लिए। इनमें 14...