बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- कारोबार बढ़ाएंगी तभी मिलेगी योजना की अगली किस्त की राशि ग्राम संगठन व प्रखंड स्तरीय कमेटी आपके कारोबार की करेगी मॉनिटरिंग 6 माह तक बेहतर तरीके से चलाने पर आवश्यकता के अनुसार दी जाएगी अगली किस्त जिला के 2.03 लाख जीविका दीदियों को मिली 10 हजार की पहली किस्त कारोबार बढ़ाने के लिए दी जाएगी 2 लाख की वित्तिय सहायता राशि राजगीर कन्वेंशन सेंटर में हुआ मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पीएम मोदी व सीएम नीतीश ने की ऑनलाइन शुरुआत फोटो : जीविका राजगीर : राजगीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल सांसद कौशलेंद्र कुमार, मेयर अनिता देवी व अन्य। जीविका टाउन हॉल : टाउन हॉल में कार्यक्रम में शामिल जीविका दीदियां। सर्विला बिहार : सर्विला देवी जलालपु...