नई दिल्ली, मई 14 -- Tata Steel share: कई दिन से सुस्त पड़े टाटा स्टील के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन टाटा की इस कंपनी के शेयर में 5 फीसदी उछाल आया और भाव 157.15 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि शेयर ने जनवरी 2025 में 122.60 रुपये के निचले स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। जून 2024 में शेयर की कीमत 184.60 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई लेवल है।शेयर का टारगेट प्राइस हाल ही में ब्रोकरेज एमके ग्लोबल ने कहा कि टाटा स्टील के शेयर 185 रुपये तक जा सकते हैं। इसके अलावा नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रेटिंग को 'खरीदें' में अपग्रेड किया, और टारगेट प्राइस 164 रुपये से बढ़कर 177 रुपये प्रति शेयर का नया टारगेट प्राइस है। इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए अपनी न्यूट्रल रेटिंग...