रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- सितारगंज, संवाददाता। कामकाज और लेनदेन को लेकर उपजे विवाद ने दो मौसेरे भाइयों के बीच गंभीर मारपीट का रूप ले लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद सहित सात लोगों पर केस दर्ज किया है। गांव नकहा निवासी आरिफ खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। उसका मौसेरा भाई, रामपुर शेरगढ़ (बरेली) निवासी सनब्बर खान भी कुछ समय से सितारगंज में रहकर यही काम कर रहा है और प्रतिस्पर्धा के चलते ईर्ष्या रखता है। आरोप है कि 30 अगस्त को लेनदेन को लेकर सनब्बर का उसके भाई सलमान से विवाद हो गया। इसी रंजिश में रात के समय सनब्बर अपने भाई हैदर खान, शफीक शाह, अतीक और अन्य चार अज्ञात लोगों के साथ कार व बाइक से उसके घर पहुंचा। तहरीर के अनुसार, आरोपियों ने घर में घुसकर आरिफ के पिता चंदा खान, भाई सलमान और अमिर पर लाठी-डंडों व धार...