नई दिल्ली, मई 6 -- - सिडबी के सर्वे में एमएसएमई से जुड़े उद्यमियों ने माना कि एक वर्ष में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर - नए ऑर्डर, उत्पादन और उच्च बिक्री होने की उम्मीद, 37 फीसदी ने माना कि चालू वित्तीय वर्ष में करनी होगी क्षमता वृद्धि नई दिल्ली। विशेष संवाददाता देश में लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्योगों के लिहाज से बेहतर संकेत दिखाई देते हैं। लागत में बढ़ोतरी और प्रशिक्षित श्रमिकों की कमी जैसे तमाम चुनौतियों के बीच पूरा क्षेत्र वृद्धि दर्ज करेगा। कारोबार के लिहाज से चालू वित्तीय वर्ष में काफी सकारात्मक रुझान दिखाई देते हैं। हाल ही में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की तरफ से किए गए अध्ययन में भी एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों ने भी माना है कि बिक्री में बढ़ोतरी होगी, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सिडबी की तरफ से देश के अलग- अलग हिस्...