कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी में आगरा के धूलिया गंज निवासी विनोद कुमार ने टेंडर दिलाने के नाम पर तीन करोड़ ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जगदीशपुरा पुलिस ने परवेज राजपूत, पांडेय, मनोज गुप्ता, रवि यादव, सोनू शर्मा, अशोक, अभिजीत और रविंद्र अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उनकी कंपनी यदुनाथ फिल्म्स प्रा.लि. के साथ व्यापार करने के बहाने एक कथित कंपनी ब्रटिलडा इंस्ट्रूमेंट प्रालि के संचालकों ने उन्हें टेंडर दिलाने का झांसा दिया। कंपनी के मालिक परवेज राजपूत और पांडेय सहित अन्य लोगों ने पहले मेल के जरिए संपर्क साधा। उनकी मुलाकात सीए मनोज गुप्ता से हुई। उन्होंने 16 और 21 करोड़ के टेंडर दिलाने का भरोसा दिलाया। यह भी पढ़ें- 25 पशु तस्करों को पैर में गोली मा...