नोएडा, दिसम्बर 28 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-दो की फैक्टरी प्रबंधन से सूरत के व्यापारी और डीलर द्वारा 15 लाख रुपये कीमत का कच्चा माल हड़पने का मामला सामने आया है। कंपनी मालिक ने दोनों लोगो पर माल लेने के एवज में रकम नहीं देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-दो में ललित अग्रवाल की वोवन एंड निट फैशन ग्लोबल के नाम से फैक्टरी व कंपनी कार्यालय है। वह कच्चे माल के रूप में कपड़े की सप्लाई भी करते हैं। जनवरी 2025 में गुरुग्राम उद्योग विहार सेवन के पर्ल ग्लोबल कार्यालय में काम करने वाले करण कपूर के संपर्क में आए थे। करण ने अपने कारोबारी दोस्त मितेश परेश कुमार के बारे में बताया था। मितेश सूरत में श्री महाकाली सिल्क एंड साड़ीज के नाम से कारोबार करते हैं। करण ने कच्चे माल की आपूर्ति कराने की डील...