हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक विनय गोयल ने कहा कि कारोबार की मजबूती के लिए व्यापारियों में आपसी एकजुटता जरूरी है। एकजुटता की वजह से व्यापारी शासन प्रशासन के उत्पीड़न से सुरक्षित रहता है और सरकार व्यापारी हितों के निर्णय लेने में देरी नहीं करती। बुधवार को हुई बैठक में गोयल ने बताया कि राज्य के सभी क्षेत्रों के व्यापारियों की समस्याओं को सूची बनाई जाएगी। जिसके बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी सीएम धामी से समस्याओं के निराकरण की मांग करेंगे। प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि संगठन की मजबूती को जल्द देहरादून व हरिद्वार जिले की इकाईयों की भी घोषणा की जाएगी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कश्यप, विकास गुणवंत, विनोद गोयल, राजेन्द्र कुमार, मानिक चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...