एटा, सितम्बर 9 -- प्रदेश को 2047 तक विकसित करने के लिए आई तीन सदस्यीय टीम ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर सुझाव लिए। कारोबारियों से लेकर नौकरशाहों तक से प्रदेश की अर्थ व्यवस्था मजबूत करने के टिप्स मांगें। साथ ही सरकार की ओर से किए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कारोबारियों से ही प्रदेश को विकसित होने की बात कहीं। यह टीम दो दिन के प्रवास पर एटा पहुंची है। कलक्ट्रेट सभागार में व्यापक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन की ओर से नामित प्रबुद्धजनों सेवानिवृत्त आईएएस अशोक कुमार गुप्ता, सेवानिवृत सीडीओ आरएस गौतम सेवानिवृत्त, दयालबाग दयालबाग इंस्टीट्यूट के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. वी स्वामीदास सेवानिवृत्त मुकुल सिंघल सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राज्य को विकसित प्रदेश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गय...