मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। हस्तशिल्प उत्पादों के हब मुरादाबाद से ब्रिटेन को होने वाले निर्यात में एफटीए (मुक्त व्यापार समझौते) का उछाल आया है। भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ व्यापार समझौता अभी अमल में नहीं आया है, लेकिन, इसके कारण मुरादाबाद से ब्रिटेन को निर्यात होने वाले उत्पादों का दायरा बढ़ गया है। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने बताया कि एफटीए होने के बाद बिजनेस देने के मामले में ब्रिटेन के खरीदारों की तरफ से काफी गर्मजोशी भरा रुझान दिखाया गया है। भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए होने के बाद मुरादाबाद से ब्रिटेन को होने वाले निर्यात में करीब दस फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी (यस) के अध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि न केवल मुरादाबाद में बने हैंडीक्राफ्ट के डेकोरेटिव उत...