मेरठ, अगस्त 7 -- मुजफ्फरनगर के कारोबारी अंशुल की हत्या उनके ही चालक ने दोस्त के साथ मिलकर की। आरोपी ने अंशुल के साथ ही उनके विश्वास का भी कत्ल कर दिया। आरोपी ड्राइवर सावन ने अपने दोस्त सनोज के साथ मिलकर 15 दिन लूट की प्लानिंग की थी। सावन पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था और उसने ही अपने दोस्त सनोज को बताया कि उसका मालिक अंशुल हर 7 से 10 दिन में गाजियाबाद और दिल्ली जाता है। इस दौरान उसके पास 10 से 15 लाख रुपये रहते हैं। इसी को लेकर दोनों ने लूट की योजना बनाई। सावन ने बताया कि वह सुनसान जगह पर कार रोक देगा, जिसके बाद हत्या कर रकम लूट लेंगे। इसी प्लानिंग के तहत मंगलवार रात को आरोपियों ने वारदात अंजाम दी। पुलिस ने 14 घंटे में ही घटना का खुलासा किया है। सावन काफी समय से अंशुल के पास काम कर रहा था और उसकी कार चलाता था। अंशुल को सावन का काफी भरोसा ...