लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर की एक फर्म से फ्रोजन हरी मटर का सौदाकर मध्य प्रदेश की कंपनी ने 60 लाख रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिए और जब फर्म के प्रबंधक ने पैसे वापस मांगे तो सुपारी किलर से हत्या कराने की धमकी दी। परेशान फर्म मालिक ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर के विवेक खंड स्थित मेसर्स प्रिंस फ्रोजन फूड्स के प्रबंधक अजय सिंह के मुताबिक उन्होंने मध्य प्रदेश के सिवनी के मांझेगांव स्थित श्रीहरि कोल्ड स्टोरेज के पार्टनर विक्की जेठानी से फोन के जरिए अच्छी क्वालिटी का फ्रोजन हरी मटर का सौद किया था। विक्की जेठानी ने किफायती रेट पर अच्छी फ्रोजन हरी मटर भेजने का वादा किया और झांसे में लेकर तीन बार में 60 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद मटर भी नहीं भेजा और जब उससे रुपये वापस मांगे तो काफी दिन तक टरकाने के बाद आखिर में ...