शामली, जनवरी 14 -- शेयर मार्केट में नई कंपनी के आईपीओ एलाट कराने का झांसा देकर शहर के कारोबारी से 2.16 करोड़ की ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पैसा एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक और तीसरे इस तरह पांच लेयर तक पुलिस जांच तक पहुंच गयी हैं। एसपी के मुताबिक अधिकांश खाते केरल एवं साउथ राज्यों के हैं। अब तक विभिन्न बैंकों में 100 एकाउंट सीज कराकर 67 लाख की राशि होल्ड करा दी है। एसपी के मुताबिक जहां तक जांच पहुंच रही उन एकाउंट को सीज कराया जा रहा है। जनपद में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी शहर के कारोबारी से हुई है। नई कंपनी के आईपीओ एलाट कराने का झांसा देकर माह तक कारोबारी से पैसा ठगा जाता रहा। जब यह रकम दो करोड़ 16 लाख रुपये तक पहुंच गयी और उसके बाद भी शेयर आदि नहीं मिला तो ठगी का अहसास है। कारोबारी ने सीधे स्थानीय पुलिस स...