मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी से 1.65 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में मंगलवार को उत्तराखंड के जसपुर निवासी एक और आरोपी आकिब जावेद को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकिल जावेद दुबई में बैठे सरगना को ठगी के लिए पूर्व में गिरफ्तार अमन और अदनान के साथ बैंक खाते उपलब्ध कराता था। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपी के चालू खाता में 2.80 करोड़ रुपये होल्ड कराए गए हैं। ठगी के शिकार हुए कारोबारी के होल्ड कराए गए 47.66 लाख रुपये में से बीस लाख वापस करा दिए गए हैं। गलशहीद थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड गांधी नगर निवासी कारोबारी ने बीते 31 अगस्त को साइबर क्राइम थाने में ठगी का केस दर्ज कराया था, जिसमें बताया कि उनके पास एक मैसेज आया। मैसेज करने वाली ने खुद का परिचय दिल्ली निवासी ज...