रुडकी, मई 29 -- थाना झबरेड़ा के गांव कोटवाल आलमपुर निवासी मो. अहसान ने कोर्ट से मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि आजीविका के लिये मैसर्स किसान कन्सट्रक्शन कम्पनी गवर्नमेन्ट कन्ट्रेक्टर एंव जनरल ऑर्डर सप्लायर्स के नाम से एक फर्म बनायी हुई है। पेटी कन्ट्रेक्टर के रूप में आगरा की गिरी राज जी स्टोन क्रेशर प्राईवेट लिमिटेड, क्रेटिव मिनरल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड कन्सट्रक्शन कम्पनी में रेलवे से देवबन्द रुड़की नई रेलवे लाईन प्रोजेक्ट में मिट्टी भरायी का कार्य लिया था। जनवरी से जून माह 2024 तक यह कार्य किया गया था। जिसका मेजरमेन्ट के आधार पर 1.74 करोड़ रुपये कंपनी के ऊपर बकाया थे। आरोप है कि कार्य करने के बाद से कंपनी के अधिकारी बहाना बनाकर भुगतान नहीं कर रहे थे। आरोप है कि रेलवे स्टेशन रुड़की पर बुलाकर एक दस्तावेज पर जान से मारने की धमकी देकर हस्ताक्ष...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.