फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता अपराध जांच शाखा सेक्टर-30 और अपराध जांच शाखा सेंट्रल की टीम ने शनिवार तड़के अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ कर चार बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। आरोपी कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस को शनिवार तड़के करीब चार बजे सूचना मिली थी कि सूरजकुंड-पाली रोड पर दो बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। इस पर अपराध जांच शाखा प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने सूरजकुंड-पाली रोड पर पहुंचकर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान वहां बाइक पर सवार होकर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें काबू करने का प्रयास किया तो उन्होंने गोली चला दी। इस पर पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चला दी। इससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं, एक ...