जमशेदपुर, नवम्बर 2 -- जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर से पुलिस ने शनिवार सुबह गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान गिरोह से जुड़े दो और शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर रंगदारी नहीं देने पर सीतारामडेरा के कारोबारी और ठेकेदार हरेराम सिंह के घर पर हुई फायरिंग में शामिल रहने का आरोप है। दोनों के नाम कोंदू और राजेश हैं। कोंदू ने पिट्ठू लादकर लगातार फायरिंग की थी, जबकि राजेश स्कूटी चला रहा था। दोनों शूटरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के सरगना सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान जेल में रहते हुए भी अपने गुर्गों के माध्यम से हत्या, रंगदारी और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों अपराधियों का नाम रांची में गिरफ्तार दशरथ शुक्ला के बयान में आय...