सहारनपुर, सितम्बर 27 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र निवासी कारोबारी ने धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने लूटपाट और मारपीट का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला खानआलमपुरा निवासी मोहम्मद अरशद राणा ने थाना जनकपुरी में दर्ज कराए मामले में बताया कि भारत इंजीनियर्स नाम से स्क्रैप का कारोबार करता है। कारोबार के चलते अगस्त 2022 में उनकी जान-पहचान पंकज से हुई। आरोपी पंकज थापर की ब्रह्मा रीसाइकल्स एसआरएल नामक फर्म रोमानिया (यूरोप) में रजिस्टर्ड है। पीड़ित ने पंकज से स्क्रैप का सामान खरीदने का एग्रीमेंट एक सितंबर 2022 को किया था। इसके लिए पीड़ित ने रोमानिया स्थित बैंक खाते में 9,87,548 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। कारोबार...