रुडकी, दिसम्बर 8 -- खेड़ली गांव में कृषि भूमि बेचने के नाम पर 1.30 करोड़ रुपये की एक कारोबारी से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कारोबारी ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में जमीन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी मलका प्रवीन, राव आसिम उर्फ गुड्डू, वीरेंद्र सिंह सैनी, खुर्शीद अहमद और प्रदीप सैनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...