हरिद्वार, जुलाई 4 -- रोशनाबाद थाना क्षेत्र के शिवम विहार कॉलोनी में रह रहे एक व्यापारी के लापता होने से परिवार में हड़कंप मचा है। कारोबारी बीते 5 जून की सुबह दुकान के लिए निकले थे, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, मूलरूप से जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला जाहान निवासी सुनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह अपने परिवार सहित करीब एक वर्ष पहले रोशनाबाद क्षेत्र की शिवम विहार कॉलोनी में आकर रहने लगे थे। बताया कि रोशनाबाद में ही उनकी दुकान थी। परिजनों के मुताबिक पांच जून को सुनील कुमार दुकान से कुछ देर के लिए घर आए थे और फिर वापस दुकान जाने की बात कहकर घर से निकल गए। लेकिन वे न तो दुकान पहुंचे और न ही घर लौटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...