बागपत, मई 19 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव की रहने वाली कारोबारी महिला से फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर कारोबारी महिला को गोली मार देने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कला गांव की रहने वाली मंजू सिंह पुत्री हरवीर सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह कारोबारी है। उसका पैट्रोल पम्प खेवडा अपोजिट सीआरपीएफ कैंप जिला सोनीपत में स्थित है। बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की, तो सामने वाला व्यक्ति बोला कि वह अरूण शेरपुर लुहारा बोल रहा है। या तो मुझे पांच लाख रुपये दे दो, वरणा मैं तुम्...