बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी से बदसलूकी करने के आरोपी कारोबारी खालिद परिवार की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। वन विभाग व जीएसटी के ताबड़तोड़ छापों के बाद अब पुलिस ने खालिद व उसके तीन भाइयों के खिलाफ तीन वर्ष पूर्व हुई एक घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे में एक लेखपाल को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने आरोपी खालिद के घर दबिश देकर उसके भाई तालिब व आबिद को गिरफ्तार कर लिया है। तीन वर्ष पूर्व हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आबिद व तालिब लोगों के साथ गाली-गलौच व हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस ने गांव सदूपुरा निवासी सुलेन्द्रा पत्नी श्रीराम ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 27 जुलाई 202...