नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-3 थाने में न्यायालय के आदेश पर दो कारोबारी भाइयों को होटल में बंद कर 4.62 करोड़ रुपये के चेक जबरन साइन कराने के आरोप में दो नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोपियों पर पीड़ित के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी अविचंद ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह और उनके भाई विजित कारोबारी हैं। दोनों का दिल्ली के प्रवीण और आकाश से लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। प्रवीण और आकाश के खिलाफ अविचंद ने फेज-3 थाने में 13 मई को शिकायत दी थी। आरोप है कि जैसे ही शिकायतकर्ता अपने भाई के साथ थाने से बाहर निकला प्रवीण और आकाश ने उन्हें रोक लिया। प्रवीण के तीन अन्य साथी...