रामपुर, जुलाई 16 -- कारोबारी पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे घटना में इस्तेमाल किए गए असलाह को भी बरामद किया है। नगर के निकटवर्ती गांव सेदू का मंझरा में मोहम्मद फारुख और अनीस अली दोनों मिलकर कारोबार से सम्बंधित बातचीत कर रहें थे। इसी दौरान दोनों में कोई बात हो गई हो, उस समय हुई बात को लेकर अनीस अली द्वारा मोहम्मद फारुख के ऊपर तमंचा निकाल लिया। इस दौरान चीखने चिल्लाने को सुनकर मोहम्मद फारुख का भाई मोहम्मद जुबेर, उसकी पत्नी, भाभी तरंजुम अली तेजी से अपनी बैठक में पहुंची तो, उन्होंने देखा कि गांव सेदू का मंझरा निवासी अनीस अली अपने हाथ में तमंचा लिए हुए जान से मॉरने की नीयत से गोली चलाने की कोशिश कर रहा था। तमंचे की नाल को मोहम्मद फारुख द्वारा अपने बचाब में पकड़ा हुआ था। इससे पहले मोहम्मद जुबेर कुछ सोचता या करता, ...