सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र बाजोरिया रोड पर प्रोविजन स्टोर चलाने वाले कारोबारी ने कुछ युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित आशु अरोड़ा ने दर्ज कराए मामले में बताया कि कुछ दिन पहले संयम अरोड़ा, पीयूष और दिलशाद दुकान में घुस आए। उन्होंने अभद्रता करते हुए मारपीट की। आरोप लगाया कि पीड़ित ने उनके खिलाफ तीन-चार ग्राहक तोड़ लिए थे, जिससे उनका 10-12 हजार रुपये का नुकसान हुआ। इसी बात को लेकर उन्होंने दुकान में रखे बिक्री के रुपये इधर-उधर फेंक दिए। थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर परविंदर पाल ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर दिलशाद, संयम अरोड़ा, पीयूष अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...