सहारनपुर, नवम्बर 15 -- एक कारोबारी ने फर्जी तरीके से कागजी खानापूर्ति कर 91 लाख से अधिक की जीएसटी चोरी कर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाई। विभागीय अधिकारी ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। राज्य कर खंड-3 के सहायक आयुक्त कृष्ण मुरारी यादव के मुताबिक, आरोपी कारोबारी विक्रम सिंह पुत्र दिलावर निवासी कुराली थाना रामपुर मनिहारान ने गोपाल नगर, नुमाइश कैंप में खोली अपनी फर्म मां शाकुंभरी ट्रेडर्स को विभाग में रजिस्टर्ड कराया था। आरोप है कि 2025-26 की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि कारोबारी ने फर्जी तरीके से बिना माल और परिवहन के केवल कागजी खानापूर्ति कर बोगस आईटीसी क्लेम और पासऑन कर सरकार को 91 लाख 38 हजार 761 रुपये 28 पैसे की राजस्व हानि पहुंचाई। आरोपी कारोबारी के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्ट...