नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नजफगढ़ इलाके में एक कारोबारी यूट्यूब पर पैसा दोगुना करने का विज्ञापन देखकर ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने दोस्तों से उधार लेकर 37 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो साइबर ठगों ने उनका ऑनलाइन बनाया गया अकाउंट बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर नजफगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मनी ट्रेल और आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शिवपूजन परिवर के साथ धर्मपुरा एक्सटेंशन, नजफगढ़ इलाके में रहता है। उसका टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार है। उसने पुलिस को बताया कि 9 अप्रैल को उसने यूट्यूब पर एक विज्ञापन देखा। इसमें पैसा निवेश करने पर कम समय में दोगुना करने की बात बताई गई थी। इसमें एक लिंक भी दि...