लखनऊ, जुलाई 20 -- पारा के हंसखेड़ा में रविवार को ट्रेडर्स सुनील यादव (45) ने मां के सामने तमंचे से कनपटी पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शराब के नशे में घर आने पर मां ने उसे डांटा था। सूचना पर पहुंची पारा पुलिस तमंचा कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। हंसखेड़ा निवासी ट्रेडर्स सुनील यादव (45) का पत्नी मनोज कुमारी से मनुमटाव चल रहा था। शनिवार को पत्नी ने खाना भी नहीं बनाया था। सुनील रविवार देर शाम शराब पीकर घर पहुंचे। शराब के नशे में देख मां निर्मला देवी ने उन्हें डांट दिया। इसके बाद गुस्से में सुनील ने तमंचा निकालकर मां के सामने ही कनपटी पर गोली मार ली। खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी व परिवार के अन्य लोग भागकर आए। आनन- फानन में सुनील को ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिय...