नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- - घरेलू सहायक सहित आरोपी गिरफ्तार नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। छावला इलाके में पारिवारिक और आर्थिक कलह के चलते एक कारोबारी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने घरेलू सहायक की मदद से शव को चादर में लपेट कर नजफगढ़ नाले में फेंक दिया। पुलिस ने 15 मार्च को शव बरामद किया और हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस ने ज्वैलरी पर लगे हॉलमार्क की मदद से शव पहचान की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार और उसके घरेलू सहायक शिव शंकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल कुमार ने बताया कि हर रोज उसका पत्नी से झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार परिवार के साथ द्वारका सेक्टर 10 इलाके में रहता है। उसके परिव...