देहरादून, अक्टूबर 20 -- देहरादून में दिवाली के दिन सिग्नल पर पुलिसकर्मियों के रुकने का इशारा दिखते ही मोहम्मद उमर चिढ़ गया और उसने पुलिसकर्मियों को अपनी कार से उड़ा दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी उमर बाजार में मीट की दुकान चलाता है। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने जानबूझकर पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाई। चेकिंग से बचने के लिए मीट कारोबारी ने दुस्साहस की हदें पार करते हुए तीन पुलिसकर्मियों पर थार गाड़ी चढ़ा दी। घटना रविवार तड़के करीब 3:45 बजे आराघर टी-जंक्शन की है। गंभीर रूप से घायल तीनों पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में हादसा: सिलेंडर फटने से फ्लैट में लगी आग, ब्लास्ट से दीवारें चटकीं यह भी पढ़ें- प...