मेरठ, अगस्त 17 -- शहर के बड़े तेल कारोबारी धीनेंद्र जैन के बेटे विवेक जैन की दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार 16 अगस्त को मौत हो गई। परिजनों ने लिव इन में साथ रह रही महिला और उसके भाई पर जहर देने का आरोप लगाया था। विवेक जैन 27 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया गया है। परिजन बेटे के शव को पोस्टमार्टम के बाद वापस मेरठ ले आए। अंतिम यात्रा रविवार 17 अगस्त को टीपीनगर के महावीरजी नगर स्थित आवास से निकलेगी और सूरजकुंड पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। धीनेंद्र जैन निवासी महावीरजी नगर में परिवार के साथ रहते है। इनके बड़े बेटे विवेक जैन का पत्नी सोना जैन से विवाद चल रहा था। इसी के चलते विवेक जैन अपनी प्रेमिका के साथ अलग मकान में रह रहे थे, जबकि सोना जैन ससुराल में ब...