मेरठ, मई 23 -- इंदिरा चौक पर फर्नीचर शोरूम के मालिक को स्पीड पोस्ट से दो बार धमकी भरी चिट्ठी भेज 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी को शिकायत की गई, मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस और स्वाट टीम ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से दबोच लिया। रंगदारी मांगने वाला, पीड़ित कारोबारी का दूर का रिश्तेदार है। आरोपी को जेल भेजा गया है। इंदिरा चौक निवासी फजलूर्रहान बाबा फर्नीचर कारोबारी हैं और घर के नीचे शोरूम है। 13 मई को शोरूम पर स्पीड पोस्ट से चिट्ठी आई। चिट्ठी में धमकी देते हुए 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। चिट्ठी में लिखा था 50 लाख का इंतजाम कर लेना और रकम कहां भेजनी है, ये बाद में बताया जाएगा। रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई। उस समय फजलूर्रहान की ओर से पुलिस को मौखिक सूचना दी गई, ल...