मेरठ, जून 25 -- मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग को सम्मोहित कर एक युवक दो सोने की अंगूठी चोरी कर ले गया। पीड़िता की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली शुरू कर दी है। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी नारायण सिंह गड़ाकोटी 60 वर्षीय ने बताया कि बीते 19 जून की सुबह पैठ रोड पर अपने घर का सामान लेकर वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार युवक ने रोक लिया और सम्मोहित कर दो सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद वह होश में आए तो युवक गायब मिला। होश में आने के बाद कारोबारी ने परिजनों को सूचना दी। साथ ही मेडिकल थाने पहुंचकर घटना के बारे में बताया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर , एसपी सिटी ...