मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही रोड से सोमवार दोपहर एक चायपत्ती कारोबारी को अचानक यूपी पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने उठा लिया। वहीं पति के अपहरण की आशंका को लेकर कारोबारी की पत्नी ने सदर थाने में आवेदन दिया। बाद में पता चला कि उसे सचमुच में यूपी पुलिस ने ही पूछताछ के लिए उठाया था। छानबीन के बाद उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक डुमरी रोड स्थित अपने आवास से चायपत्ती कारोबारी आनंद राय दोपहर एक से दो बजे के बीच बाइक से अपने बेटे को लाने के लिए उसके स्कूल गया था। स्कूल के बाहर से ही कुछ लोग उसे उठाकर अपनी गाड़ी में ले गये। जब उसका बेटा स्कूल से निकला तो पिता को नहीं पाया, लेकिन उसकी बाइक वहां खड़ी थी। फिर उसने अपनी मां तान्या राय को इसकी जानकारी दी। तान्या उसी स...