लखनऊ, दिसम्बर 3 -- टप्पेबाजी लखनऊ, संवाददाता। दुबग्गा इलाके में एक शातिर टप्पेबाज ने बातों में फंसाकर हरदोई के कारोबारी से चेन व अंगूठी उतरवाकर लिफाफे में रखवा ली। उसपर टेप चिपकाने के बहाने उसने जेवर पार कर उसमें गिट्टी भरकर थमा दिया। कुछ देर बार आरोपी गायब हो गया। पीड़ित ने लिफाफे को खोल कर देखा तो होश उड़ गए। कारोबारी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हरदोई के धान कारोबारी अंकुल गुप्ता के मुताबिक 19 नवंबर की शाम को वह पत्नी मोहिनी और भाभी रेखा के साथ मेडिकल कॉलेज में बहन की बीमार सास को देखने आए थे। वापस लौटते समय तीनों लोग दुबग्गा इलाके में चौराहे पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आया और हरदोई जाने का रास्ता पूछने लगा। फिर उसने खुद को हरदोई चलने की बात कहकर अपनी गाड़ी के पास बुलाया। बातचीत में उसने...