गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- गाजियाबाद। पुलिस विजयनगर थानाक्षेत्र में कारोबारी को कार में बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों के करीब पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की घेराबंदी में जुटी हैं। ग्रेटर नोएडा को ईको विलेज-प्रथम निवासी मयंक मिश्रा एक कंपनी चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि बीते 10 सितंबर को वह अपने परिचित को बस में बैठाने के लिए विजयनगर थानाक्षेत्र में आईपीईएम कॉलेज के पास हाईवे पर रूके थे। उसी दौरान काले रंग की स्कूटी से तीन बदमाश आए उनकी कार में जबरन बैठ गए। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और बंदूक की बट से सिर पर वार किया। इसके बाद बदमाशों ने वीडियो कॉल पर उनके भाई मृणाल मिश्रा से संपर्क कराया और रुपयों व गहनों की मांग की।...