अलीगढ़, सितम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के ज्वालापुरी इलाके में दरवाजे की घंटी बजाने पर कारोबारी व उसके परिवार को पीटने व कार में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। सुरेंद्र नगर पानी की टंकी के पास ज्वालापुरी गली नंबर चार निवासी उमेश कुमार झा ताला कारोबारी हैं। शनिवार रात को वे फैक्ट्री से अपने भाई राजेश झा के साथ लौट रहे थे। घर के पास दोनों साइड से कार खड़ी होने के कारण निकलने का रास्ता नहीं था। इस पर उन्होंने जिस घर के सामने कार खड़ी थी, उसकी डोर बेल बजाई। घर में से दीपक ठाकुर भट्टे वाले (बीआरएस) निकला और उसने घंटी बजाने का कारण पूछा। साथ ही उसने आठ-10 लोग बुला लिए, जिन्होंने आते ही दोनों भाईयों को पीट दिया। उमेश की कार पर डं...