गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम। सिग्नेचर टावर स्थित द ठेका में बीते दिनों हुई छापेमारी के दौरान 47 हजार से अधिक अवैध विदेशी शराब की बोतलों मिलने के मामले में जांच करते हुए गुरुग्राम पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आरोपी मुदित को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान मुदित और वाइन शॉप में 50 फीसदी का हिस्सेदार सुग्रीव कुमार के साथ आमने-सामने पूछताछ की जाएगी। रिमांड के दौरान मुदित सहित तीन लोगों के नाम के बारे में जानकारी सुग्रीव कुमार ने दी पुलिस को दी थी। एसआईटी टीम के सदस्य इंस्पेक्टर ललित ने बताया कि सोमवार देर रात को दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी सुग्रीव को गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी ने शराब सप्लाई करने वाले मुदित सहित अन्य के नामों के बारे में...